प्रतिनिधि : सरायरंजन मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक स्थित खाजा दुकानदार की पुलिस वाले ने पिटाई कर दी.
इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार हरपुर एलौथ निवासी हरिश्चंद्र झा का पुत्र गुंजन कुमार झा ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि हरपुर एलौथ डीह टोल के निकट वह वर्षों से खाजा दुकान चला रहा है.
बुधवार की दोपहर दो पुलिस वालों ने दुकान के आगे वाहन लगा दिया. इससे मना करने पर दोनों उसके साथ उलझ गये. विरोध करने पर दोनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर पुलिस वालों को अलग किया.
इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीण दुकानदार के समर्थन में उतर आये. मुख्य पथ को जाम कर विरोध करना शुरू कर दिया. जिससे मुसरीघरारी समस्तीपुर पथ पर करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा.
इसके कारण पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोग मार्ग बदल कर गंतव्य की ओर जाने के लिए विवश हुए.
इसमें खास तौर से लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई. सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने दुकानदार और ग्रामीणों की बात सुनकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया.
इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. थानाध्यक्ष राजा का कहना है कि पीड़ित दुकानदार की ओर से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.