Advertisement
ग्रामीणों ने किया एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
बेगूसराय (नगर).चर्चित बिरजू हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पीड़ित परिवार और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बरौनी थाना कांड संख्या 313/15 के अभियुक्तों के द्वारा गवाहों को केस उठाने की धमकी दी जा […]
बेगूसराय (नगर).चर्चित बिरजू हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पीड़ित परिवार और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बरौनी थाना कांड संख्या 313/15 के अभियुक्तों के द्वारा गवाहों को केस उठाने की धमकी दी जा रही है.
इस मौके पर पीड़ित सनातन पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं इस कांड का सूचक है. मुङो एवं अन्य गवाहों को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर केस को उठाने और नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने बताया कि उक्त कांड के अभियुक्त रू पेश व कन्हैया के नाम से एक पंपलेट का वितरण किया जा रहा है, जिसमें पूरे सिमरियावासियों को सूचना दी जा रही है तथा इस पंपलेट को लेकर हमलोग थानाध्यक्ष के पास भी लेकर गये तो उन्होंने रख लिया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त कांड के अभियुक्त रू पेश सिंह उर्फ कन्हैया को मेरे ग्रामीणों के द्वारा पांच सितंबर को देखा गया.
इसके बाद इसकी सूचना थाने को भी दी गयी लेकिन कुछ देर बाद ही अपराधी भागने में सफल हो गये. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अपराधियों के द्वारा फिर से कोई घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का एक शिष्टमंडल मांगों का स्मारपत्र पुलिस प्रशासन को सौंपा. इस मौके पर विद्या पासवान, अवधेश पासवान, शांति देवी, क्रांति देवी, कैलाश पासवान समेमत अन्य लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि अपराधियों ने एक सितंबर को बिरजू पासवान की हत्या कर उसके शव को गंगा नदी में फेंक दिया था, जिसका अब तक पुलिस शव बरामद नहीं कर पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement