Advertisement
आक्रोश : रसोई गैस की किल्लत से सड़क पर उतरे उपभोक्ता
बेगूसराय : बेगूसराय के विभिन्न इलाके में एक बार फिर रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को जूझना पर रहा है. बताया जाता है कि गैस एजेंसी के द्वारा उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए परेशान किया जाता है, जिससे लोगों में हमेशा आक्रोश बना रहता है. इसी के तहत रमजानपुर स्थित कार्यरत इंडेन गैस […]
बेगूसराय : बेगूसराय के विभिन्न इलाके में एक बार फिर रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को जूझना पर रहा है. बताया जाता है कि गैस एजेंसी के द्वारा उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए परेशान किया जाता है, जिससे लोगों में हमेशा आक्रोश बना रहता है. इसी के तहत रमजानपुर स्थित कार्यरत इंडेन गैस एजेंसी के कार्यकलाप से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने गैस गोदाम के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया.
इससे कुछ समय के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ पर परिचालन ठप हो गया. सड़क जाम को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही. सड़क जाम की सूचना मिलने पर लाखो ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित उपभोक्ताओं को शांत कराते हुए सड़क जाम को समाप्त कराया.
इस संबंध में उपभोक्ताओं ने कहा कि सुबह से ही रसोई गैस के लिए लाखो स्थित गैस गोदाम पर हमलोग इंतजार कर रहे थे. बाद में कहा गया कि रसोई गैस उपलब्ध नहीं हो पायेगी, जिसको लेकर गैस उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
उपभोक्ताओं का कहना था कि रसोई गैस के उठाव में उपभोक्ताओं को कई दिनों तक लौटाया जाता है, जिसके चलते किचन में भी किच-किच होता है और बाहर भी हमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement