हलकान होते हैं यात्री
उद्धारक की बाट जोह रहा है यात्री पड़ाव
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के तहत बस स्टैंड में यात्री पड़ाव इन दिनों भगवान भरोसे है. इस यात्री पड़ाव को देखनेवाला कोई नहीं है. एक समय था जब इस यात्री पड़ाव की व्यवस्था देखते बनती थी. उस समय यहां यात्री वाहन की प्रतीक्षा में घंटों बैठते थे और आराम भी फरमाते थे.
आज की स्थिति बिल्कुल बदल चुकी है. इस यात्री पड़ाव को देखनेवाला कोई नहीं है. साफ-सफाई, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं से कोसों दूर यह यात्री पड़ाव किसी उद्धारक की बाट जोह रहा है. कई बार इस यात्री पड़ाव की सूरत बदलने के लिए सकारात्मक रू प से आवाज भी उठायी गयी लेकिन आज की तिथि में भी यह यात्री पड़ाव अपनी बदहाल स्थिति पर आंसू बहाने को विवश है.
जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है यात्री पड़ाव का शौचालय : बेगूसराय नगर निगम स्थित बस स्टैंड का यात्री पड़ाव इन दिनों नारकीय स्थिति में तब्दील है. जहां साफ-सफाई की बात तो दूर वरन इस यात्री पड़ाव में न ही पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की.
शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके अलावे हजारों की संख्या में प्रतिदिन इस बस स्टैंड से यात्र करनेवाले यात्रियों की सुरक्षा में महज एक चौकीदार भी नहीं है. कब किस तरह की घटना हो जाये इसे देखनेवाला कोई नहीं है. कुछ देर के लिए ही सही यहां रुकनेवाले यात्री हमेशा दहशत में रहते हैं. चोर-उचक्कों की पैनी नजर आने-जानेवाले यात्रियों पर हमेशा बनी रहती है.
मच्छरों का आश्रय स्थल पर यात्री पड़ाव :बस स्टैंड के अंदर संचालित दो मंजिला यात्री पड़ाव रख-रखाव के अभाव में मक्खियों व मच्छरों का आश्रय स्थल बन गया है. यात्री पड़ाव की पहली मंजिल इन दिनों रैन बसेरा का रू प ले चुका है.
जहां रात्रि में आमतौर पर चालक, उपचालक एवं दूर के यात्री इसमें ठहर कर किसी तरह से रात गुजारते हैं. कई बार यात्रियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा भी इस दिशा में प्रयास कर यात्री पड़ाव की सूरत बदलने के लिए प्रयास किया गया लेकिन यह साकार नहीं हो पाया है. नतीजा है कि बेगूसराय बस स्टैंड का यह यात्री पड़ाव सिर्फ दिखावा बना हुआ है.
बड़ी गाड़ियों से यात्री पड़ाव के मुख्य द्वार को कर लिया जाता है अतिक्रमण : बेगूसराय बस स्टैंड का यह यात्री पड़ाव कई मायने में समस्याओं से जूझ रहा है. दैनिक यात्रियों के अनुसार यहां के शौचालय की स्थिति बेहतर नहीं रही है. कभी-कभी किसी कर्मी को लगा कर साफ-सफाई के नाम पर महज औपचारिकता पूरी कर ली जाती है. यात्री पड़ाव जहां हजारों लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं.
इस नाम पर बेगूसराय बस स्टैंड में आने-जाने वाले लोगों की जांच नहीं की जाती है. इस स्थिति में हमेशा खतरे की भी आशंका बनी रहती है. कुछ यात्रियों का कहना है कि बड़ी गाड़ियों से यात्री पड़ाव के मुख्य द्वार को कवर कर लिया जाता है, जिसके चलते हमलोगों को पता नहीं चल पाता है कि प्रवेश कहां से करना है.
क्या कहते हैं मेयर
यात्री पड़ाव को नये सिरे से बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. निविदा भी हो गयी है. जल्द ही यात्री पड़ाव अब अलग अंदाज में दिखाई पड़ेगा.
संजय सिंह,महापौर, नगर निगम,बेगूसराय