मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की रानी एक पंचायत में 11 हजार वोल्ट के करेंट से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि सबरून खातून व अमना खातून दोनों बेगमसराय अपने रिश्तेदार के यहां गयी थीं. बुधवार की दोपहर जब दोनों वापस एनएच 28 के रास्ते आ रहे थीं. झमटिया ढाला से करीब 300 मीटर दूरी पर 11 हजार वोल्ट का तार जमीन से दो फुट की ऊंचाई पर लटका हुआ था.
11 हजार विद्युत के तार में सट जाने से रानी-एक पंचायत निवासी सबरून खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं उसकी सास अमना खातून गंभीर रूप से झुलस गयी. मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर विद्युत विभाग के विरोध में नारेबाजी की. सूचना पाकर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी समझाया-बुझाया.
उसके बाद भी सड़क जाम नहीं हटा. अंत में बीडीओ विरेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के एसडीओ व विधायक अवधेश राय आदि ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की घोषणा की. मुखिया मीना देवी के द्वारा तीन हजार रुपये तत्काल दिया गया. बछवाड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.