बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के अच्छे दिन आनेवाले हैं. इसका शुभ संकेत सोमवार को नगर निगम कार्यालय में देखा गया. बेगूसराय नगर निगम के बढ़ते कदम के तहत बेगूसराय नगर निगम कार्यालय परिसर में विभिन्न निधि के तहत चयनित विकास योजनाओं का महापौर संजय सिंह के द्वारा शिलान्यास किया गया.
लगभग 17 करोड़ की राशि से निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 225 ग्रुपों के विकास कार्य को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके तहत पार्क निर्माण, नाला, सड़क, पेभर ब्लॉक, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पोखर जीर्णोद्धार समेत अन्य कार्य कराये जायेंगे. महापौर संजय सिंह ने कहा कि पूर्व में भी नगर निगम के विकास हेतु स्वीकृत सैकड़ों योजनाओं का कार्य कराया जा चुका है.
वर्तमान में कई योजनाओं सहित एलक्ष्डी स्ट्रीट लाइट एवं हाइमास्ट लाइट अधिष्ठापन का कार्य भी कराया जा रहा है. इसके अलावा चार करोड़ 32 लाख 30 हजार रुपये की राशि से निर्मित होनेवाला बेगूसराय नगर निगम बस डिपो के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया है.
कार्यक्रम से संबंधित योजना कार्य के चयनित संवेदक फोनिक्स इंजीकोन के प्रोपराइटर राजू कुमार के द्वारा महापौर समेत उपस्थित अन्य पार्षदों को शाल देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर उपमहापौर राजीव रंजन, नगर आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर, निगम पार्षद रिंकी देवी, बबन सिंह, आनंद किशोर सिंहा, दासो पासवान, कुमकुम कुमारी, मो मोख्तार, मंजु गुप्ता,पामा देवी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.