नीमाचांदपुरा : तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सदर प्रखंड के नीमा चहुमुहानी स्थित पुलिया धवस्त हो गयी. इससे चांदपुरा-राजोपुर पथ पर आवागमन ठप हो गया.
जानकारी के अनुसार, चांदपुरा-राजोपुर पथ पर उक्त पुलिया बनी थी. पुलिया ध्वस्त होने के बाद पानी की तेज धार से सड़क भी टूटने लगी है. नीमा पंचायत के मुखिया रामप्रकाश पासवान ने बताया कि पुलिया ध्वस्त होने से नीमा, शेरपुर, राजोपुर, कटरमाला सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो जायेगा.बताया कि यह सड़क-पुलिया प्रखंड एव जिला मुख्यालय आने-जाने का मुख्य मार्ग है.
पुलिया ध्वस्त होने से अब लोगों को लंबी दूरी तय कर बांध पर बनीसड़क का सहारा लेने को विवश होना पड़ रहा है. मुखिया ने सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन से अविलंब पुलिया निर्माण कराने की मांग की है.
पूर्व सरपंच बबलू यादव, दानिशंकर साह, संजीत पासवान, लोचन पासवान आदि ने पुलिया के साथ टूटी सड़कों का भी नये सिरे से कालीकरण कराने की मांग सरकार से की है. विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सूचना मिली है. स्थिति का जायजा लेने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई शुरू की जायेगी.