बेगूसराय: (नगर). प्रभात खबर के द्वारा शहर के जेम्स होटल के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता की सराहना चारों तरफ की जा रही है. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सम्मानित अतिथियों ने कहा कि प्रभात खबर सिर्फ सकारात्मक खबर ही परोसने का काम नहीं करता है वरन सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतिभाशाली छात्रों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है.
लोगों ने कहा
प्रभात खबर का कार्यक्रम सचमुच अनोखा कार्यक्रम है. इससे बच्चों में कुछ अच्छा करने की तमन्ना जागृत होती है.इस अखबार ने कार्यक्रम के जरिये जिस तरह से प्रतिभा को उभारने का काम किया है. वह सचमुच समाज के लिए एक प्रेरणास्नेत है.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी सह भाजपा नेता
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रभात खबर ने बच्चों की प्रतिभा को और मजबूत करने का काम किया है. सम्मान पाकर प्रतिभाशाली बच्चों का मनोबल ऊंचा होगा और आनेवाले समय में वे देश का नाम भी रोशन कर सकेंगे. डॉ धीरज कुमार शांदिल्या
निदेशक ऐलेक्सिया अस्पताल, बेगूसराय
प्रभात खबर का यह आयोजन प्रतिभाशाली छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों के मन में भी पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करता है, ताकि आनेवाले समय में वे भी इस तरह के सम्मान का हकदार हो सके. इस कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर परिवार बधाई का पात्र है.
एसआर मिश्र, प्रबंधक निदेशक, बरौनी डेयरी,बेगूसराय
पूरे बिहार और झारखंड के विभिन्न जिले में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करना काबिले तारीफ है. इस तरह के आयोजन की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम होगी.सुभाष कुमार कंगन
युवा समाजसेवी, बेगूसराय
प्रभात खबर ने गत तीन वर्षो से बिहार और झारखंड में इस तरह का अनोखा कार्यक्रम शुरू किया है. इससे बच्चों को और बेहतर करने का मौका मिलेगा. प्रभात खबर का सोच दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्नेत है.
अमित कुमार
निदेशक टार्गेट क्लासेज, बेगूसराय
प्रतिभा को सम्मान करना एक बेहतर प्रयास है. प्रभात खबर ने इस तरह के आयोजन के माध्यम से प्रतिभा को और आगे बढ़ने का मौका दिया है. जो बेहतर और सकारात्मक कदम है.
शिवप्रकाश भारद्वाज, निदेशक, भारद्वाज गुरुकुल
प्रतिभा को जो निखारने का काम किया है वह सराहनीय ही नहीं स्वागत योग्य कदम है. इस तरह के आयोजन से कमजोर छात्र-छात्रओं में भी पढ़ाई के प्रति ललक पैदा होती है. प्रभात खबर के सोच को मैं सलाम करता हूं.
अभिषेक कुमार सिंह, निदेशक, संत जोसेफ स्कूल
प्रभात खबर के द्वारा मेधा संतानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम काबिलेतारीफ है. इससे प्रतिभा में और निखार आयेगी. आनेवाले समय में प्रभात खबर का कार्यक्रम और दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्नेत बनेगा.अशोक कु मार सिंह
निदेशक, आर्यभट्ट
प्रभात खबर ने प्रतिभा को तराशने का काम किया है. इससे शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगा. आनेवाले समय में इस तरह के कार्यक्रम से मेधा संतानों की संख्या में भारी इजाफा होगा. मनोज कुमार
प्राचार्य, विकास विद्यालय
मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उसकी प्रतिभा को और निखारने का काम किया है. प्रभात खबर का यह अभियान शिक्षा को मजबूती प्रदान करेगा. इसके लिए प्रभात खबर की जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम होगी. राजू कुमार, प्रोपराइटर, विनायक ऑटो एजेंसी
प्रभात खबर का यह आयोजन सचमुच काबिले तारीफ है. प्रतिभा का सम्मान करने पर अन्य बच्चों में भी अपनी प्रतिभा निखारने की ललक पैदा हो जाती है. इसी का नतीजा है कि जिले की मेधा संतान न सिर्फ बेगूसराय में नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभा के बल पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.वीएन ठाकुर
निदेशक, वीपीएस कंप्यूटर, बेगूसराय
प्रभात खबर के द्वारा प्रतिभा सम्मान के आयोजन से बच्चे काफी प्रसन्न होते हैं. सम्मान पाने के बाद बच्चों में और कुछ बेहतर करने की ललक पैदा होती है. प्रभात खबर बधाई का पात्र है. जिसने एक साथ इतने मेधा संतानों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है.
परमानंद सिंह
निदेशक, सन फ्लॉवर स्कूल,बेगूसराय
प्रभात खबर के द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान को लेकर बच्चे गत कई दिनों से उत्सुक थे. इसके लिए प्रभात खबर परिवार बधाई का पात्र है.
प्रो अशोक कुमार सिंह प्रधानाचार्य, एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय
प्रभात खबर ने जिस तरह से मेधा संतानों को सम्मान करने का काम शुरू किया है. आनेवाले समय में जिले में मेधा संतानों की संख्या में और इजाफा होगा. इस तरह का आयोजन सचमुच काबिले तारीफ है.रंजन कुमार, निदेशक, पवन मोटिव्स, बेगूसराय
प्रतिभा का सम्मान एक बहुत बड़ा पर्व के समान है. बच्चे इस आयोजन में शरीक होकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं. प्रभात खबर परिवार इस आयोजन के लिए बधाई का पात्र है.
सुरेंद्र विवेक, समाजसेवी सह भाजपा नेता