Advertisement
5.50 करोड़ पर हुआ समझौता
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के12 सौ मामले निष्पादित बेगूसराय (कोर्ट) : राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने किया. लोक अदालत के संचालन के लिए 10 पीठ बनाये गये थे. लोक अदालत में कुल विभिन्न बैंकों के 12 सौ मामले निष्पादित किये गये. लोक अदालत में विभिन्न […]
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के12 सौ मामले निष्पादित
बेगूसराय (कोर्ट) : राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने किया. लोक अदालत के संचालन के लिए 10 पीठ बनाये गये थे. लोक अदालत में कुल विभिन्न बैंकों के 12 सौ मामले निष्पादित किये गये.
लोक अदालत में विभिन्न बैंकों और ऋणियों के बीच कुल 5 करोड़, 50 लाख, 91 हजार, 721 पर समझौता किया गया. ऋणियों से कुल एक करोड 83 लाख, 37 हजार, 972 रुपये वसूली की गयी. कुल 1221 मामलों का निष्पान किया गया. आज के कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे अधिक वसूली की, जिसका कार्य प्रशंसनीय है.
राष्ट्रीय लोक अदालत में बिहार में सबसे अधिक वसूली बेगूसराय में हुई है. उक्त जानकारी जिला जज गोपाल कृष्ण द्धिवेदी ने दी. पीठ एक में पीठासीन पदाधिकारी एडीजे सुमन कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी पुष्पेंद्र पांडेय, पीठ तीन में सब जज सुभाष उरांव, विमलेंदु कुमार, पीठ चार में सब जज अखिलेश कुमार सिंह, पीठ छह में सब जज चंद्रमोहन झा, न्यायिक दंडाधिकारी विनीत कुमार सिंह, आठ में मुंसिफ राजेश द्विवेदी, अमित आनंद एवं अधिवक्ता राजेश सिंह, नौ पीठ में न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार, पंकज पांडेय, पीठ दस में सब जज मंझौल रामायण राम, वैद्यनाथ राम आदि थे.
इस लोक अदालत के संचालन में उदय कुमार, प्रसन्न झा का योगदान महत्पूर्ण रहा. लोक अदालत के उद्घाटन के समय एडीजे रामविनोद प्रसाद सिंह एवं प्रधान न्यायाधीश वायुनंदन लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement