संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा विगत दिन कॉलेज परिसर में एआइएसएफ द्वारा कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र की पिटाई के खिलाफ दोषी को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में जिला प्रशासन का पुतला फूंका गया. संयोजक रमण कुमार के नेतृत्व में नारा लगाते हुए पुतला दहन किया गया. अभाविप के अजीत चौधरी ने कहा कि देश में संगठन विलुप्त हो चुका है. नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि बेगूसराय की पहचान जीडी कॉलेज की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने देंगे. नगर सह मंत्री पुष्पेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित में काम करनेवाला संगठन है. किसी भी कीमत पर कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था गिरने नहीं दी जायेगी. वाइएसी के नगर संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के बाद एसपी का घेराव किया जायेगा. पुतला दहन नगर थाना चौक पर किया गया. नगर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र मिश्र, रतनपुर थानाप्रभारी अजय कुमार अजनबी ने छात्र प्रतिनिधि को बताया कि जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में राहुल कुमार, गौतम कुमार, देव कुमार अप्पू, ब्रजेश, वाइएसी के रामसेवक स्वामी, सुमित, कुणाल, प्रशांत, आशीष, चंदन सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.