Advertisement
भूमि विवाद में दो गुटों में मारपीट
लाखो : ओपी क्षेत्र के धबौली गांव में भूमि विवाद में दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस संबंध में धबौली निवासी विधानचंद्र राय ने थानाध्यक्ष गोपाल पांडेय को आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की रात 8.30 बजे अपने घर में परिवार के साथ बैठे हुए थे. इसी क्रम में ही गांव के कुछ […]
लाखो : ओपी क्षेत्र के धबौली गांव में भूमि विवाद में दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इस संबंध में धबौली निवासी विधानचंद्र राय ने थानाध्यक्ष गोपाल पांडेय को आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की रात 8.30 बजे अपने घर में परिवार के साथ बैठे हुए थे.
इसी क्रम में ही गांव के कुछ लोग घर में घुस कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना में उसकी पत्नी सविता देवी समेत अन्य लोग जख्मी हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर खातोपुर चौक पर गुमटी में दुकान चला रहे लालू नगर निवासी जगदीश राय के पुत्र रंजीत कुमार ने दुकान पर आकर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने मे आवेदन दिया है. रंजीत ने बताया कि अयोध्यावाड़ी गांव के तीन युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों घटना में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement