20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से बुधवार को दो लोगों की हुई थी मौत

साहेबपुरकमाल : सनहा पश्चिम में अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग के महकमे में खलबली मच गयी है. बताया जाता है कि इस बीमारी से आक्रांत मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को भी तीन लोगों को अचानक पेट में दर्द और सिर में दर्द की शिकायत […]

साहेबपुरकमाल : सनहा पश्चिम में अज्ञात बीमारी से दो लोगों की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग के महकमे में खलबली मच गयी है. बताया जाता है कि इस बीमारी से आक्रांत मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है.
गुरुवार को भी तीन लोगों को अचानक पेट में दर्द और सिर में दर्द की शिकायत पर पीएचसी में भरती कराया गया, जहां उपचार के बाद मरीज की हालत में सुधार होने की बात बतायी जा रही है. सूचना पाकर बीडीओ आनंद प्रकाश ने भी अस्पताल आकर इलाजरत मरीजों से हालचाल पूछा. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. बीडीओ ने पीड़ित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश चिकित्सकों को दिया.
मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने बीडीओ को बताया कि सुबह अनिल शर्मा का आठ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, मो ग्यासउद्दीन की पत्नी 32 वर्षीया जमीला खातून को भी पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भरती कराया गया है. एक अन्य पीड़ित को बलिया अस्पताल में ले जाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि वहां के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. फिलहाल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया के प्रथम दृष्टया यह गैस्ट्रो इंटेटाइटिस बीमारी का लक्षण प्रतीत हो रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर सिविल सजर्न से संपर्क में हमलोग हैं. ज्ञात हो कि 29 जुलाई को यहां अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से प्रकाश तांती व गोरेलाल उर्फ संजय कुमारी की मौत हो जाने के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें