19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र छात्रों ने एनएच 31 को किया ठप

आक्रोश फूटा : पंचा देवी श्यामादेवी इंटर महाविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरे बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के पंचा देवी श्यामादेवी इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर में इंटर में नामांकन के लिए छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए महाविद्यालय कर्मियों ने कॉलेज का गेट बंद कर लिया. हंगामे को देख […]

आक्रोश फूटा : पंचा देवी श्यामादेवी इंटर महाविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरे
बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के पंचा देवी श्यामादेवी इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर में इंटर में नामांकन के लिए छात्रों ने जम कर हंगामा किया.
छात्र-छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए महाविद्यालय कर्मियों ने कॉलेज का गेट बंद कर लिया. हंगामे को देख कॉलेज प्रशासन के द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया. इसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सदानंदपुर ढाला के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. इससे यातायात पूर्ण रू पेण बाधित हो गया.
लगभग चार घंटे तक जाम रहने से आवागमन ठप करनेवाले लोग हलकान होते रहे. इस जाम में कई एंबुलेंस, बक्सर के डीडीसी समेत कई वीआइपी भी फंसे रहे. इधर, सड़क जाम कर रहे छात्रों का कहना था कि नामांकन को लेकर उनलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में लगातार आवाज बुलंद करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज पासवान, सीओ विभा रानी, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इसलाम समेत अन्य पुलिस कर्मी जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को समझाने में जुट गये. इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामनंदन सिंह ने नामांकन को लेकर बातचीत की.
इस मौके पर प्राचार्य ने अपनी लाचारी का जिक्र करते हुए कहा कि बलिया प्रखंड में कुल 3375 विद्यार्थी मैट्रिक पास किया है, जिसमें 1232 प्रथम श्रेणी एवं 1661 द्वितीय श्रेणी, 282 तृतीय श्रेणी से पास किये हैं. जबकि हमारे महाविद्यालय में तीनों संकाय में 1152 सीट इंटर में है.
उसमें साइंस में 384, वाणिज्य में 384 वहीं बलिया एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 240 सीट इंटर में है. इसमें साइंस में 120, कला में 120 सीट है.
इस स्थिति में नामांकन कैसे लिया जा सकता है. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए जिला से वज्रवाहन के अलावा, साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, डंडारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह समेत अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद भी छात्र कुछ मानने को तैयार नहीं थे.
इसके बाद एसडीओ मुकेश पांडेय,एएसपी कुमार आशीष समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच कर छात्रों को समझा कर जाम को हटवाया. इधर, बीडीओ मनोज पासवान ने कहा कि जाम के दौरान कुछ शरारती तत्वों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें