Advertisement
दोपहर तक बंद रहीं दुकानें
बिहार बंद : एनएच 28 व 31 पर नहीं चलीं गाड़ियां जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान बंद को लेकर पूरे दिन हलकान होते रहे लोग टायर जला कर लोगों ने जताया विरोध बेगूसराय (नगर) : राजद का बिहार बंद जिले में पूर्णत: बंद रहा. बंद के कारण एनएच 28 […]
बिहार बंद : एनएच 28 व 31 पर नहीं चलीं गाड़ियां
जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान
बंद को लेकर पूरे दिन हलकान होते रहे लोग
टायर जला कर लोगों ने जताया विरोध
बेगूसराय (नगर) : राजद का बिहार बंद जिले में पूर्णत: बंद रहा. बंद के कारण एनएच 28 व एनएच 31 पूर्णत: ठप रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बंद के कारण दुकानें बंद रहीं व आवागमन पूर्णत: ठप रहा.
इस मौके पर बसस्टैंड, ट्रैफिक चौक, सुभाष चौक समेत अन्य जगहों पर राजद-जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा एनएच जाम तक टायर जला कर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. बंद को लेकर लोग पूरे दिन हलकान होते रहे. बसपड़ाव के अंदर सभी छोटे-बड़े वाहन पूरे दिन खड़े रहे. जातीय जनगणना जारी होने तक राजद के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. लोगों को सिर्फ झूठा आश्वासन देने से अब काम चलनेवाला नहीं है. ऐसे लोगों को बिहार की जनता समय पर सबक सिखायेगी. उक्त बातें बिहार बंद के दौरान शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान बंद समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह साहेबपुरकमाल के विधायक श्रीनारायण यादव ने कहीं.
पूर्व विधान पार्षद सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ तनवीर हसन ने कहा कि जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को प्रकाशित कराने की मांग को लेकर अब पूरे भारत में आंदोलन प्रारंभ हो चुका है. राजद के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव ने कहा कि ब्रिटिश काल में अंतिम जाति जनगणना 1931 में हुई थी. राजद व जदयू के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में शहर में घूम-घूम कर बंद कराये. जुलूस के बाद राजद विधायक श्रीनारायण यादव, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
वहीं शहर के ट्रैफिक चौक पर पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता राष्ट्रीय उच्च पथ को बाधित कर केंद्र सरकार के खिलाफ में जम कर नारेबाजी की. शहर के सुभाष चौक पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों राजद व जदयू के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोक कर आवागमन को बाधित किया. इस मौके पर कार्यक्र्ताओं ने कई जगहों पर टायर जलाकर भाजपा सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. जाम को लेकर सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूरी पैनी नजर रखे हुये थे. बंद समर्थकों की संख्या अधिक रहने के चलते पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी न कर समझा-बुझा कर दिन के लगभग दो बजे जाम को समाप्त कराया.
इस मौके पर राजद नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर, इंद्रदेव कुशवाहा, विजय पासवान,मोहित यादव, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, पूर्व विधान पाषद भूमिपाल राय, जवाहरलाल भारद्वाज, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, राजद नेता महादेव साह, पवन गांधी, विनोद यादव, क्रांति सिंह, पूर्व सांसद राजवंशी महतो, शकुंतला गुप्ता, जितेंद्र कुमार जीबू समेत बड़ी संख्या में राजद व जदयू के नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement