ऑल इंडिया सर्जन एसोसिएशन की बैठकऐलेक्सिया में जुटे बेगूसराय के सभी सर्जनर्(आवश्यक) तसवीर-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते सर्जनतसवीर-1बेगूसराय(नगर). ऑल इंडिया सर्जन एसोसिएशन, बेगूसराय चैप्टर के सभी सर्जनों की विस्तृत बैठक ऐलेक्सिया हॉस्पिटल में हुई. अध्यक्षता डॉ एके चौधरी ने की. बैठक का दीप जला कर उद्घाटन डॉ एके सिंह, डॉ शशिभूषण शर्मा, डॉ केके सिंह, डॉ रामयतन प्रसाद, डॉ शशिभूषण सिंह एवं डॉ रतन प्रसाद ने संयुक्त रू प से किया. सभी चिकित्सकों ने बेगूसराय के सर्जरी के वर्तमान स्तर पर चर्चा की. साथ ही बेगूसराय में मेडिकल व डेंटल कॉलेज खोलने पर एकजुटता दिखायी. मौके पर डॉ धीरज कुमार शांडिल्या ने 10 जटिल सर्जरी की वीडियो दिखायी. इसमें लीवर, नस और कटे हुए हाथ को फिर से जोड़नेवाली बड़ी सर्जरी शामिल थी. डॉ केके सिंह ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की इच्छा जतायी, जबकि एएसआइ, बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ एके चौधरी ने ऐलेक्सिया में हो रहे इलाज की सराहना की. डॉ धीरज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किडनी, अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की बिहार में शुरू करने पर बल दिया. इस मौके पर डॉ अशोक शर्मा, डॉ शैलेंद्र राय, डॉ ललन, डॉ जमशेद, डॉ धर्मेंद्र, डॉ विजय, डॉ हीरा, डॉ साकेत, डॉ प्रशांत, डॉ रंजीत, डॉ मुकेश समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.
बेगूसराय में मेडिकल व डेंटल कॉलेज खोले जाएं
ऑल इंडिया सर्जन एसोसिएशन की बैठकऐलेक्सिया में जुटे बेगूसराय के सभी सर्जनर्(आवश्यक) तसवीर-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते सर्जनतसवीर-1बेगूसराय(नगर). ऑल इंडिया सर्जन एसोसिएशन, बेगूसराय चैप्टर के सभी सर्जनों की विस्तृत बैठक ऐलेक्सिया हॉस्पिटल में हुई. अध्यक्षता डॉ एके चौधरी ने की. बैठक का दीप जला कर उद्घाटन डॉ एके सिंह, डॉ शशिभूषण शर्मा, डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement