28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘छात्रों का भविष्य हो रहा चौपट’

शिक्षा की बदहाली को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सीएम का पुतला फूंका बेगूसराय (नगर) : बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी की. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जीडी कॉलेज प्रमुख नीरज कुमार एवं एसबीएसएस कॉलेज मंत्री […]

शिक्षा की बदहाली को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सीएम का पुतला फूंका
बेगूसराय (नगर) : बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी की.
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जीडी कॉलेज प्रमुख नीरज कुमार एवं एसबीएसएस कॉलेज मंत्री अविनाश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा को गर्त में मिला दिया है.
छात्रों का भविष्य चौपट हो गया है. कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्र भटक रहे हैं, लेकिन शासन और प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जाना सरकार का शिक्षा के प्रति उदासीनता स्पष्ट दिखता है. बिहार सरकार का शिक्षा बजट 1400 करोड़ है, लेकिन सरकार मात्र 200 करोड़ शिक्षा पर खर्च करती है.
वर्ष 2005 के बाद कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायी है. स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि दो वर्ष बाद कॉलेज शिक्षकविहीन हो जायेगा. कॉलेज में इंटर और स्नातक में नामांकन के लिए बेगूसराय ही नहीं, वरन आसपास के जिले से भी छात्र-छात्राओं का आना होता है, लेकिन सीट सीमित रहने के कारण आनेवाले सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है. इससे वैसे छात्र-छात्राओं में घोर निराशा है.
उन्होंने कहा कि जिले के हाइस्कूलों को 10+2 करने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन इस दिशा में महज घोषणाएं की जा रही हैं, लेकिन उसे कार्यरू प नहीं दिया जा रहा है. सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचना का घोर अभाव है. इसको लेकर विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलन कर रही है और छात्रहित में यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
छात्रों ने मुख्यमंत्री से छात्रों की समस्या के प्रति गंभीर होने को कहा, अन्यथा छात्र आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर आनंद कुमार, सनोज कुमार, अमित कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें