17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी जिला आपूर्ति पदाधिकारी की जम कर पिटाई

संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कियाडीलरों से चार लाख से अधिक रुपये का कर चुका था उगाहीतसवीर- गिरफ्तार फर्जी जिला आपूर्ति पदाधिकारीतसवीर- 9बीहट . चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के डीलर बच्चू महतो की दुकान पर रविवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे फर्जी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संदेह […]

संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कियाडीलरों से चार लाख से अधिक रुपये का कर चुका था उगाहीतसवीर- गिरफ्तार फर्जी जिला आपूर्ति पदाधिकारीतसवीर- 9बीहट . चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के डीलर बच्चू महतो की दुकान पर रविवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे फर्जी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने धर दबोचा. पूछताछ के दौरान भीड़ ने उसकी जम कर पिटाई कर चकिया पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार फर्जी पदाधिकारी की पहचान रंगरा, नौवगछिया (भागलपुर)निवासी हरेराम ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार ठाकुर के रूप मंे की गयी. थाने में जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगाधर झा, संगठन मंत्री राम पदारथ सिंह, बरौनी प्रखंड के डीलर संघ के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार आदि ने बताया कि करीब चार से उक्त शातिर कभी अपने को जिला आपूर्ति पदाधिकारी तो जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बता कर पूरे जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करता था. डीलरों को डीएम का आदेश बता कर उनसे स्टॉक रजिस्टर, सेल रजिस्टर की मांग कर दुकान में भ्रष्टाचार की बात बता कर पैसे ऐंठ कर फरार हो जाता था. इसी कड़ी में राजवाड़ा के डीलर उमाशंकर राय से 80 हजार, हाजीपुर के डीलर से 26 हजार, पपरौर के डीलर असरूद्दीन से एक हजार रुपये वसूली कर चुका था. लाखो पंचायत के डीलर प्रमोद पासवान से 20 हजार वसूली कर फरार हुआ था. डीलर संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि फर्जी जिला आपूर्ति बन कर अब तक वह चार लाख से अधिक की वसूली कर चुका है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें