मंसूरचक : रेल गार्ड की सावधानी से वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने से बच गयी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 52010 अप नयी दिल्ली से बरौनी जा रही थी. साठा जगत स्टेशन से पूर्व ही गाड़ी की 0कोच संख्या बी टू एसी से धुआं उठने लगा.
धुआं उठते देख वैशाली एक्सप्रेस के गार्ड ने इसकी सूचना चालक और स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद उक्त गाड़ी को साठा जगत स्टेशन पर रोक कर आग पर नियंत्रण पाया गया. इस घटना के बाद साठा जगत स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. लगभग एक घंटे के बाद स्थिति सामान्य होने पर गाड़ी को बरौनी के लिए रवाना किया गया.