बेगूसराय (नगर). स्नातक प्रथम खंड के कला संकाय के विभिन्न विषयों में आवेदन करनेवाले जीडी कॉलेज के सभी छात्र 13 जुलाई से नामांकन करा सकते हैं. उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अनिल शंकर मिश्रा ने बताया कि इसके अलावे प्राचीन भारतीय इतिहास, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू के अन्य आवेदक जो जीडी कॉलेज से बाहर के छात्र हैं, वे भी सीधा नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावे अन्य कॉलेजों के छात्रों को अर्थशास्त्र में सामान्य के लिए 67, बीसी 61, बीसी 64, बीसी महिला 60, इबीसी 67, एससी 50 और भूगोल के लिए सामान्य 77, बीसी 73, बीसी महिला 73, ईवीसी 74 और एससी के लिए 69 प्रतिशत अंक रखे गये. जबकि इतिहास विषय में सामान्य 78, बीसी 72, बीसी महिला 71, ईवीसी 73,एससी 66, हिंदी सामान्य 65, बीसी 62, बीसी महिला 60, ईबीसी 61, एससी के लिए 50 प्रतिशत अंक चाहिए. इसके अलावे राजनीतिशास्त्र विषय में सामान्य 68, बीसी 64, बीसी महिला 63, ईवीसी 64 और एससी 57, मनोविज्ञान में सामान्य 71, बीसी 67, बीसी महिला 68, इबीसी 69 और एससी के लिए 64 प्रतिशत अंक तय किये गये हैं. वहीं दूसरी ओर एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो रमेश सिंह ने बताया कि कला विषयों में नामांकन 13 जुलाई से लिये जायेंगे. प्रो सिंह ने बताया कि प्राचीन इतिहास, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू में आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्रा नामांकन करा पायेंगे. अन्य विषयों की सूची प्रकाशित कर दी गयी है.
स्नातक कला में जीडी कॉलेज के सभी छात्र नामांकन सूची में शामिल
बेगूसराय (नगर). स्नातक प्रथम खंड के कला संकाय के विभिन्न विषयों में आवेदन करनेवाले जीडी कॉलेज के सभी छात्र 13 जुलाई से नामांकन करा सकते हैं. उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अनिल शंकर मिश्रा ने बताया कि इसके अलावे प्राचीन भारतीय इतिहास, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू के अन्य आवेदक जो जीडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement