17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झील में तब्ली हुई सड़क

धबौली जानेवाली सड़क में कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरा रहने से गिरते हैं लोगतसवीर- जलजमाव का नजारातसवीर- 18लाखो . विगत दिन हुई बारिश से जहां किसान खुश नजर आ रहे हैं, वहीं सड़कें झील में तब्दील होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि धबौली पटेल […]

धबौली जानेवाली सड़क में कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरा रहने से गिरते हैं लोगतसवीर- जलजमाव का नजारातसवीर- 18लाखो . विगत दिन हुई बारिश से जहां किसान खुश नजर आ रहे हैं, वहीं सड़कें झील में तब्दील होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि धबौली पटेल चौक के समीप धबौली जानेवाली सड़क में कई जगहों पर जलजमाव से झील जैसा नजारा दिखा रहा है. इस कारण आवाजाही में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पैदल राहगीर व साइकिल चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं रहने पर बराबर गिरते नजर आते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता विमेलश कुमार सिंह उर्फ बोतल सिंह बताते हैं कि सड़क की मरम्मत के लिए कई जनप्रतिनिधियों के दरबार का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन वहां सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. दुकानदार विनोद भगत, नीरज कुमार ने कहा कि दुकान के आगे जलजमाव रहने से ग्राहक रुकना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में दुकानदारी भी बाधित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें