बेगूसराय (नगर) : लड़के के पिता भले ही अपने पुत्र का रिश्ता दहेज के लालच में तय कर देते हैं, लेकिन उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि कहीं उनका लाडला किसी को दिल तो नहीं दे बैठा है.
कुछ इसी तरह की घटना नीमाचांदपुरा थाने के चांदपुरा गांव में घटी. बताया जाता है कि चांदपुरा निवासी विनय कुमार सिंह ने अपने पुत्र विनीत की शादी टेकनपुरा निवासी शिक्षक सुरेश सिंह की पुत्री के साथ तय की. विनीत की बरात जाने के लिए लोग उनके दरवाजे पर पहुंचने लगे थे. सभी तैयारियां पूरी हो गयी थीं.
बरात जाने के लिए गाड़ियां भी दरवाजे पर लग गयी थीं. इसी बीच अचानक सनसनी फैल गयी. शकरपुरा निवासी स्व पवन कुमार राय की सुपुत्री अंजली कुमारी अपनी मां के साथ नीमाचांदपुरा थाने पहुंच गयी. अंजली ने बताया कि विनीत की शादी 12 मार्च, 2012 को मेरे साथ कोर्ट में हुई है.
अंजली ने कोर्ट का शपथ पत्र भी थानाध्यक्ष को सौंपा. थानाध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने विनीत के घर पर इसकी सूचना दी. शादी की खुशी में अचानक व्यवधान आ जाने के कारण चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. यह खबर लड़की के घर टेकनपुरा भी चली गयी. वहां भी उक्त लड़के के साथ शादी करने से इनकार कर दिया गया. बाद में स्थानीय लोगों ने बीच का रास्ता निकाला.
पंचायत बैठायी गयी और लोगों ने निर्णय लिया कि विनीत के छोटे भाई की शादी टेकनपुरा निवासी सुरेश सिंह की पुत्री के साथ करायी जाय. इस पर सहमति बनी. बाद में विनीत की जगह उसके छोटे भाई की बरात टेकनपुरा रवाना हुई. हालांकि, विनीत लड़की के साथ कोर्ट मैरेज करने की बात से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि जब हमने उससे शादी ही नहीं की, तो उसे साथ रखने की बात कहां आती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.