12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन

गढ़पुरा (बेगूसराय) . थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि को लेकर पुलिस द्वारा गढ़पुरा के चातर बहियार समेत आसपास के कई बहियारों में एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर मंगलवार की सुबह कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इसमें सात थानों की पुलिस व अधिकारी के अलावा पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ राम शामिल थे. इनमें वैभव कुमार, बखरी के […]

गढ़पुरा (बेगूसराय) . थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि को लेकर पुलिस द्वारा गढ़पुरा के चातर बहियार समेत आसपास के कई बहियारों में एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर मंगलवार की सुबह कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इसमें सात थानों की पुलिस व अधिकारी के अलावा पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ राम शामिल थे. इनमें वैभव कुमार, बखरी के नीरज कुमार, परिहारा के लाल बहादुर सिंह, नावकोठी के अरविंद कुमार चौधरी, चेरियाबरियारपुर के सुरेंद्र राय, खोदावंदपुर के रामदुलार प्रसाद, छौड़ाही के सुनील कुमार झा तथा गढ़पुरा थाने से पुलिस अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद व परमेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. चातर बहियार के अलावा विजय नारायण गढ़बड़ कुरबा, सरहचीया, कटहरी टोला, गमैल, कुरसेला बड़ी खरहोरी के अलावा दुनही की तरफ से सटे बगीचा व खेतों में छापेमारी की जा रही थी. गढ़पुरा के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान तीन-चार लोगों से पूछताछ की गयी. ज्ञात हो छह सितंबर को इसी चातर बहियार में स्व दामोदर साह की पत्नी सुशीला देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं, चेरियाबरियारपुर थाने के अजरुन टोल से सटे बहियार में भी वृद्धा की गला रेत कर हत्या की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें