बेगूसराय(नगर). लंबे समय से बीमार एक महिला इलाज के लिए बुधवार को जैसे ही सदर अस्पताल में पहुंची, वह बेहोश होकर गिर गयी.
इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रचियाही निवासी भगवान पासवान की 22 वर्षीया पत्नी पूजा देवी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में पहुंचाया गया.
अस्पताल पहुंचते ही वह मूर्छित होकर गिर गयी. बताया जाता है कि महिला बेहोश पड़ी रही, लेकिन किसी स्वास्थ्यकर्मी ने उसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा. लोगों का कहना है कि आये दिन सदर अस्पताल में प्राय: इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं.