संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .आगामी दुर्गापूजा को लेकर शहर चकाचक दिखे व पूजा पंडालों में कहीं से किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निगम द्वारा युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, रोशनी समेत अन्य कार्यो को शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर के कई मुहल्लों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने सफाई को लेकर उपस्थित सिटी मैनेजर को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. महापौर ने शहर के विभिन्न भागों में बनाये जा रहे पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से भी बात की. पूजा पंडालों के आसपास भी कहीं गंदगी नहीं दिखे, इसके लिए मेयर ने मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मेयर ने आगामी त्योहारों को देखते हुए शहरवासियों से अपील की है कि शहर आपका है, इसे स्वच्छ और सुंदर रखना आपकी भी जिम्मेवारी है. इसलिए घर के कचरे को यत्र-तत्र न फेंकें. मेयर ने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से ही हम अपने अभियान में सफल हो सकते हैं. वहीं, महापौर संजय सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए निगम के विभिन्न वार्डो में सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत पेंशन वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है, ताकि लाभुकों को पूजा में निराश न होना पड़े. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में जगह चिह्न्ति कर पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. मौके पर मेयर के साथ सिटी मैनेजर अमित कुमार, निगम पार्षद ललन दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
जनता से मांगा सहयोग
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .आगामी दुर्गापूजा को लेकर शहर चकाचक दिखे व पूजा पंडालों में कहीं से किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निगम द्वारा युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, रोशनी समेत अन्य कार्यो को शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर के कई मुहल्लों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement