12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेज गढ़हारा में कैसे होगी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कई विषयों के शिक्षकों की घोर कमी

तसवीर- इंटर कॉलेज गढ़हारातसवीर-6 गढ़हारा. पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल अंतर्गत एनइ रेलवे इंटर कॉलेज, गढ़हारा को अब तक विषय वार शिक्षक नसीब नहीं हो पाया है. इससे इस इंटर कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनइ रेलवे इंटर कॉलेज में 10+2 तक की […]

तसवीर- इंटर कॉलेज गढ़हारातसवीर-6 गढ़हारा. पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल अंतर्गत एनइ रेलवे इंटर कॉलेज, गढ़हारा को अब तक विषय वार शिक्षक नसीब नहीं हो पाया है. इससे इस इंटर कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनइ रेलवे इंटर कॉलेज में 10+2 तक की पढ़ाई होती है. विज्ञान और कला विषयों में 60-60 सीट है. अभी नामांकन की तिथि घोषित नहीं की गयी है. इस कॉलेज में विज्ञान विषयों में भौतिकी, रसायन, गणित, अंगरेजी एवं कला विषयों में हिंदी, संस्कृत, इतिहास, अर्थशास्त्र एवं संस्कृत विषयों में 11वीं कक्षा में नामांकन लिया जाता है. जबकि कला और विज्ञान के विषय से संबंधित मात्र एक-एक प्राध्यापक है. बिना शिक्षक की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कैसी होगी. यह सोचने का विषय है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन से विषय वार प्राध्यापकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है. इंटर कॉलेज के प्राचार्य परवीर कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन की तिथि अब तक घोषित नहीं की गयी है. 29 जून के बाद 11 वीं कक्षा में नामांकन की तिथि घोषित की जायेगी.उन्होंने बताया कि इस +2 विद्यालय में गणित व संस्कृत के विषय वार ही प्राध्यापक मौजूद हैं. श्री सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी के बावजूद नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें