Advertisement
दामाद को खूंटे में बांध कर पीटा
बरौनी : आज के बदलते परिवेश में पैसे की इतनी अहमियत बढ़ गयी है कि इसके सामने रिश्ता-नाता सब खत्म हो गया है. पैसे के चलते जिस दामाद को आरती उतार कर एक समय अपने घर के अंदर लाया जाता है, उसी दामाद को चंद पैसों के लिए पीटना रिश्ते को तार-तार करता है. इसी […]
बरौनी : आज के बदलते परिवेश में पैसे की इतनी अहमियत बढ़ गयी है कि इसके सामने रिश्ता-नाता सब खत्म हो गया है. पैसे के चलते जिस दामाद को आरती उतार कर एक समय अपने घर के अंदर लाया जाता है, उसी दामाद को चंद पैसों के लिए पीटना रिश्ते को तार-तार करता है. इसी तरह की घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर पुरवारी टोला में बकाया रुपये मांगने पर ससुरालवालों ने अपने ही दामाद को खूंटा में बांध कर जम कर पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया.
पीटने के बाद दामाद को कहा कि वह अगर दोबारा यहां आया तो उसे जान से मार देंगे. घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रू प से जख्मी दामाद को जानवर के खूंटे से खोल कर मुक्त कर पुलिस को सूचना दी. पीड़ित दामाद ने अपनी पत्नी, साला, ससुर सहित सात लोगों के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से हमला करने और रुपये छीनने के आरोप में तेघड़ा थाने में 194/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि बरौनी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी सतीशचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह अपनी जमीन बेच कर ससुरालवालों को ट्रैक्टर व बाइक खरीदने के लिए कर्ज के तौर पर रुपये दिया था. उसकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके में ही रहती है.
दो दिन पहले वह ससुरालवालों से रुपये मांगने मधुरापुर गांव आया था. इसी दौरान साला, ससुर,पत्नी, पुत्र सहित ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने उसे खूंटे में बांध कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. मारपीट के बाद दामाद की जेब से 25 हजार रुपये भी छीन लिया. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. ससुराल में दामाद को खूंटे में बांध कर पिटाई करने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement