25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के नहीं माने जाने पर छह से हड़ताल पर जायेंगे चिकित्सक

बेगूसराय (नगर). बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ रामरेखा की अध्यक्षता में संघ की बैठक सदर अस्पताल में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, सचिव डॉ विनय कुमार झा, कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कांतिमोहन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी […]

बेगूसराय (नगर). बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ रामरेखा की अध्यक्षता में संघ की बैठक सदर अस्पताल में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, सचिव डॉ विनय कुमार झा, कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कांतिमोहन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार शर्मा, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ राजेश सिन्हा, डॉ अशोक कुमार, डॉ अलकामा, डॉ मीना शर्मा, डॉ पवन कुमार, डॉ कर्पूरी प्रसाद, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ दिलीप कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

इस मौके पर बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 जून तक सरकार संघ की जायज मांगों को नहीं माना गया, तो छह जुलाई से सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.

इसक ी जिम्मेवारी सरकार पर होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आपातकालीन सेवा के लिए एक चिकित्सक को छोड़ कर अन्य सभी 28 जून को पटना में होनेवाली बैठक में भाग लेंगे. संघ की प्रमुख मांगों में अस्पतालों में सुरक्षा की व्यवस्था कर हेल्थ प्रोफेशनल प्रोटेक्सन एक्ट को सख्ती से लागू करने, क्लिनिक स्थापना एक्ट में संशोधन करने, केंद्र सहित पड़ोसी राज्यों में मिल रहे चौथा डायनेमिक एसीपी का लाभ बिहार के चिकित्सकों को भी देने, स्नातकोत्तर चिकित्सकों को विशेषज्ञ भत्ता केंद्र के समान देने, ग्रामीण इलाकों में कार्यरत चिकित्सकों को एनआरएचएम द्वारा घोषित ग्रामीण भत्ता देना प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें