22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक जुलूस निकाल लोगों को दिया संदेश

सुबह में ही पुलिस लाइन से एसपी मनोज कुमार ने बुलेट पर सवार होकर जुलूस का किया नेतृत्व जुलूस के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील तसवीर- मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल पुलिस पदाधिकारीतसवीर-4बेगूसराय (नगर). बेगूसराय पुलिस ने मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से जिले के लोगों में संदेश देने का काम किया […]

सुबह में ही पुलिस लाइन से एसपी मनोज कुमार ने बुलेट पर सवार होकर जुलूस का किया नेतृत्व जुलूस के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील तसवीर- मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल पुलिस पदाधिकारीतसवीर-4बेगूसराय (नगर). बेगूसराय पुलिस ने मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से जिले के लोगों में संदेश देने का काम किया कि पुलिस आपके साथ हर समय खड़ा है. इस मौके पर एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में 70 की संख्या में पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. मोटरसाइकिल जुलूस बेगूसराय सदर के विभिन्न क्षेत्रों, साहेबपुरकमाल प्रखंड व बखरी के विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकला. इससे लोगों में भी उत्साह देखा गया. सुबह में ही पुलिस लाइन से एसपी मनोज कुमार खुद बुलेट पर सवार होकर इस जुलूस में भाग लिये. एसपी ने कहा कि इसका उद्देश्य जिले के वैसे क्षेत्रों में जहां किसी न किसी कारणवश पुलिस नहीं पहुंच पाती है वैसे जगहों पर पहुंच कर आमलोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना है. दूसरी ओर विधान परिषद चुनाव को देखते हुए भी इस जुलूस के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील लोगों से की गयी. बेगूसराय पुलिस के इस अनोखे व नये प्रयोग से जिले के लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है. पुलिस में भी कार्य करने की संस्कृति जागृत हुई है. इस जुलूस में एएसपी कुमार मयंक, बलिया एएसपी कुमार आशीष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने भाग लिया. इस मोटरसाइकिल जुलूस को लेकर संबंधित थाना क्षेत्रों में भी विशेष चहल-पहल देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें