छात्रों ने जाम की सड़कघटिया मध्याह्न भोजन मिलने पर किया हंगामा मल्हीपुर-कुरहा पथ को जाम कर किया प्रदर्शनतसवीर- सड़क जाम करते आक्रोशित छात्रतसवीर- 4साहेबपुरकमाल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मल्हीपुर में घटिया किस्म का मध्याह्न भोजन मिलने से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. साथ ही मल्हीपुर-कुरहा मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों के विरोध-प्रदर्शन का कुछ अभिभावकों ने भी समर्थन किया. छात्र और अभिभावकों ने शिक्षकों को कुछ देर तक कार्यालय में बंधक बना कर रखा. बाद में कुछ अभिभावकों की पहल पर शिक्षकों को स्कूल से जाने दिया और सड़क पर से जाम हटाया. इस मौके पर स्थानीय गंुजन सिंह, विजय शर्मा, अनिल शर्मा आदि अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गयी है. बच्चे दिन भर विद्यालय से बाहर खेलते रहते हैं. इसे कोई शिक्षक रोक नहीं पाते हैं. शिक्षा समिति को भी तरजीह कोई शिक्षक नहीं देते हैं, जबकि छात्रों का कहना था कि विद्यालय में मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है. शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. सूचना देने के बाद भी बीइओ नहीं पहुंचे. इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने व्यवस्था में सुधार करने की बात कही.
BREAKING NEWS
मेनू के अनुसार नहीं मिलता भोजन
छात्रों ने जाम की सड़कघटिया मध्याह्न भोजन मिलने पर किया हंगामा मल्हीपुर-कुरहा पथ को जाम कर किया प्रदर्शनतसवीर- सड़क जाम करते आक्रोशित छात्रतसवीर- 4साहेबपुरकमाल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मल्हीपुर में घटिया किस्म का मध्याह्न भोजन मिलने से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. साथ ही मल्हीपुर-कुरहा मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement