25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी दिन तीन ने दाखिल किया परचा

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में खगड़िया जिले की मानसी अमनी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, इसी जिले के परबत्ता प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी रजनीश कुमार एवं खगड़िया जिले के ही परबत्ता विष्णुपुर […]

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में खगड़िया जिले की मानसी अमनी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, इसी जिले के परबत्ता प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी रजनीश कुमार एवं खगड़िया जिले के ही परबत्ता विष्णुपुर निवासी रजनीश कुमार ने अपना परचा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.
इस तरह से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल नौ प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन समाहरणालय के बाहर गहमागहमी देखी गयी. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की इजाजत थी.
नामांकन के समाप्त होते ही नामांकन कार्य में लगे पदाधिकारियों, कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली. नामांकन के बाद अब लोगों की निगाहें नाम वापस लेनेवाले अभ्यर्थियों पर टिकी है. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने प्रत्याशियों के बीच इस चुनाव में जोर-आजमाइश होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें