17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा कड़ी, लोगों में दहशत

बलिया में भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बलिया : पूरे जिले में एक बार फिर अपराध एवं आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने लगी है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का वातावरण देखा जा रहा है. बलिया में सोमवार की देर रात जिस तरह से हथियार से लैस अपराधियों ने भाजपा […]

बलिया में भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव
बलिया : पूरे जिले में एक बार फिर अपराध एवं आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने लगी है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का वातावरण देखा जा रहा है. बलिया में सोमवार की देर रात जिस तरह से हथियार से लैस अपराधियों ने भाजपा नेता कमल नयन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी वह पुलिस प्रशासन की कमजोरी को दरसाता है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का वातावरण है. हालांकि, पुलिस प्रशासन के द्वारा इस घटना के बाद घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
घटना के कारणों का नहीं है स्पष्ट पता :बलिया में हथियारबंद अपराधियों ने आखिर किस परिस्थिति में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है.
कुछ लोगों का मानना है कि अपराधियों ने आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार आशीष ने दावा किया कि जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलायी जायेगी.
पीड़ित परिवार के क्रंदन से वातावरण हुआ गमगीन:गोलीबारी की घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार तक पहुंची, परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें किसी से दुश्मनी नहीं थी. घटनास्थल पर पहुंचे लोग भी अपराधियों की इस हरकत के लिए उसे कोस रहे थे. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि भाजपा नेता काफी लोकप्रिय थे. राजनीतिक हालात पर भी उनकी कड़ी नजर रहती थी. उनकी हत्या को भाजपा पार्टी अपूरणीय क्षति बता रही है.
सूबे में कानून-व्यवस्था ध्वस्त : भाजपा :बलिया में भाजपा नेता की गोली मार कर अपराधियों के द्वारा हत्या कर देने के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लगातार भाजपा नेता पहुंच रहे हैं.
घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों पर हमला घोर निंदनीय है. राज्य में गिर रही कानून-व्यवस्था का नतीजा है कि अपराध में चौतरफा वृद्धि हो रही है. सरकार से घटना के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को मिलनेवाले लाभ को अविलंब प्रदान करने की मांग की है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन से इस घटना के लिए दोषी अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलायी जाये.
वहीं भाजपा नेता अमर कुमार सिंह, डॉ इंदु मिश्र, सुरेंद्र विवेक समेत अन्य लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से इस तरह की घटना पर रोक लगाने की मांग की. कांग्रेस नेता राकेश सिंह, भाकपा के सनोज सरोज, एआइवाइएएफ के मुकेश सिंह समेत अन्य लोगों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर इस घटना की निंदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें