Advertisement
चार साल में प्लांट की कमीशनिंग होगी
बेगूसराय(नगर) : केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार का बेगूसराय पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बरौनी थर्मल शक्र चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को फूल-माला से लाद दिया. वहां से सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ केंद्रीय मंत्री को बरौनी खाद कारखाना […]
बेगूसराय(नगर) : केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार का बेगूसराय पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बरौनी थर्मल शक्र चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को फूल-माला से लाद दिया.
वहां से सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ केंद्रीय मंत्री को बरौनी खाद कारखाना लाया गया. इस मौके पर मंत्री ने कारखाना का स्थल निरीक्षण किया. इसके उपरांत महाप्रबंधक के कक्ष में बरौनी खाद कारखाने के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया.
इस मौके पर एचएफसीएल के सीएमडी एस के लोहानी ने विस्तारपूर्वक खाद कारखाने के बारे में मंत्री को बताया.
पत्रकारों को केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्ष 1999 से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना को पुनर्जीवित करने हेतु केंद्र सरकार ने 6000 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. बरौनी यूनिट के प्लांट की क्षमता तीन लाख टन से बढ़ा कर 13 लाख मीटरिक टन कर दी गयी, जो नेचुरल गैस के माध्यम से खाद का उत्पादन करेगी. मंत्री ने कहा कि तीन से चार साल के अंदर प्लांट की कमीशनिंग हो जायेगी. उसके बाद उत्पादन शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पुराने प्लांट की जगह नयी टेक्नोलॉजी के प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. इस प्लांट के लिए हल्दिया-जगदीशपुर पाइप लाइन के माध्यम से गैस सप्लाइ होगी.
एचएफसीएल के सीएमडी ने बताया कि बरौनी खाद कारखाना पर लंबित बकाये के एडजस्टमेंट हेतु सरकार को पत्र लिखा गया है. इस मौके पर एचएफसीएल के महाप्रबंधक एस एस शर्मा, ओएसडी के एल राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement