तसवीर-10(आवश्यक)-शो रू म का उद्घाटन करते अतिथिबेगूसराय में वातानुकूलित जगदंबा साड़ी शो रू म का किया गया भव्य शुभारंभ (विज्ञानपन दाता है)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय शुरू से ही साहित्य, सांस्कृतिक, व्यवसाय के क्षेत्रों में हमेशा अग्रणी रहा है. बदलते बिहार में बेगूसराय और विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. यही कारण है कि बेगूसराय जिला औद्योगिक व व्यावसायिक शहर के रू प में शुमार है. उक्त बातें शहर के जाने-माने व्यवसायी व समाजसेवी हीरालाल प्रसाद ने शहर के कचहरी रोड स्थित जिला पर्षद मार्केट में वातानुकूलित जगदंबा साड़ी शो रू म का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में नये-नये प्रतिष्ठानों का प्रतिदिन खुलना जारी है, जिससे व्यवसाय के साथ-साथ बेरोजगारों को भी रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शो रू म के प्रोपराइटर लक्ष्मी दास गुप्ता ने कहा कि पहली बार इस शो रू म में अत्याधुनिक साडि़यों का भव्य स्टॉक लाया गया है. जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि खरीदारी पर ग्राहकों के लिए उपहार की भी व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि बेगूसराय में भव्य प्रतिष्ठान का खुलना जिले के लिए गौरव का विषय है. जिन कीमती साडि़यों की खरीदारी के लिए लोग पटना तक जाते थे वह अब बेगूसराय में ही सुलभ हो गया है. मौके पर रंजित कुमार उर्फ मुखिया जी, उत्पल सिंह, चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
तेजी से बदल रहा है बेगूसराय : हीरा लाल प्रसाद
तसवीर-10(आवश्यक)-शो रू म का उद्घाटन करते अतिथिबेगूसराय में वातानुकूलित जगदंबा साड़ी शो रू म का किया गया भव्य शुभारंभ (विज्ञानपन दाता है)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय शुरू से ही साहित्य, सांस्कृतिक, व्यवसाय के क्षेत्रों में हमेशा अग्रणी रहा है. बदलते बिहार में बेगूसराय और विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. यही कारण है कि बेगूसराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement