Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार स्थित वार्ड संख्या आठ से बुधवार की रात्रि में एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी 55 वर्षीय सुरेश महतो हर दिन भी भांति अपने घर के पीछे में बने डेरा पर सोया था. देर रात्रि में उसका शव गढ़पुरा-बखरी पथ […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार स्थित वार्ड संख्या आठ से बुधवार की रात्रि में एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी 55 वर्षीय सुरेश महतो हर दिन भी भांति अपने घर के पीछे में बने डेरा पर सोया था.
देर रात्रि में उसका शव गढ़पुरा-बखरी पथ पर अभिलाषा स्टूडियो के पास देखा गया तो सनसनी फैल गयी. घटना की खबर गुरुवार की सुबह आग की तरह फैल गयी. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह भी अपने दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बखरी के डीएसपी विरेंद्र कुमार भी गढ़पुरा में पहुंच कर मृतक की पत्नी व परिजनों का बयान कलमबंद किया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मामला जो भी हो उक्त कांड का उद्भेदन करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement