Advertisement
कभी भी गिर सकते हैं ट्रांसफॉर्मर के दोनों खंभे
बेगूसराय (नगर) : ना सुधरे हैं, ना सुधरेंगे की तर्ज पर विद्युत विभाग आज भी चल रहा है. जजर्र तार, जानलेवा पोल इसकी पहचान बन चुके हैं. सुदूर गांवों की बात तो दूर, जिला मुख्यालय के सटे मोहल्लों में भी कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के दोनों खंभे जजर्र होकर झुक गये हैं. हालात यह है […]
बेगूसराय (नगर) : ना सुधरे हैं, ना सुधरेंगे की तर्ज पर विद्युत विभाग आज भी चल रहा है. जजर्र तार, जानलेवा पोल इसकी पहचान बन चुके हैं. सुदूर गांवों की बात तो दूर, जिला मुख्यालय के सटे मोहल्लों में भी कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के दोनों खंभे जजर्र होकर झुक गये हैं.
हालात यह है कि इस ट्रांसफॉर्मर के गिरने से कभी भी एक बड़ा हादस हो सकता है. इसकी एक बानगी लोहियानगर टावर चौक के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर के दोनों खंभे सामने हैं. जजर्र खंभे यहां कभी भी एक बड़ी घटना का गवाह बन सकते हैं. ट्रांसफॉर्मर के दोनों खंभे इतने जजर्र हो चुके हैं कि तेज हवा आने पर वे कभी भी गिर सकते हैं.
इस संबंध में लोगों ने बताया कि उक्त ट्रांसफॉर्मर के दोनों पोलों की जजर्रता के बारे में विभाग को सूचित किया गया है, परंतु इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. उनका आरोप है कि विद्युत विभाग बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement