17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन की सुगबुगाहट

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय: पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज और पिटाई के विरोध में बिजली कर्मियों की हड़ताल रही है. इससे जिले में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. नतीजा है कि इस ऊमस भरी गरमी में लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. हड़ताल को लेकर जिले […]

विपिन कुमार मिश्र,

बेगूसराय: पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज और पिटाई के विरोध में बिजली कर्मियों की हड़ताल रही है. इससे जिले में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. नतीजा है कि इस ऊमस भरी गरमी में लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. हड़ताल को लेकर जिले के विभिन्न संगठनों व आम लोगों का आक्रोश भी बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिहार सरकार को हड़ताल के मामले में पहल कर कर्मियों के साथ समझौता करना चाहिए, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके. गहराते बिजली संकट को लेकर जिले के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिजली कर्मियों के साथ राज्य की सरकार ज्यादती कर रही है. कर्मियों पर लाठी चलवा कर सरकार तानाशाही प्रवृति अपना रही है. बिजली कर्मियों की हड़ताल समाप्त नहीं हुई, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा. राजद की प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहा किराज्य की सरकार हर मोरचे पर फेल है. रोटी मांगनेवाले कर्मियों पर सरकार द्वारा हमला किया जाता है. सरकार को बिजली कर्मियों की समस्या के प्रति गंभीर होने की जरू रत है, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके. छात्र नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि बिजली कर्मियों की हड़ताल से पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है. लोगों की नींद पिछले कई दिनों से हराम है. सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल कर निदान निकालना चाहिए. मिलन क्लासेस, लोहियानगर के मिलन कुमार ने कहा कि बिजली के अभाव में पठन-पाठन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान हैं. बिजली कर्मी जल्द काम पर लौटें, सरकार को इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए. पूर्व विधायक राजेंद्र राजन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखने का पूरा अधिकार है. प्रदर्शन करनेवाले कर्मियों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है. सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न ने कहा कि बिजली की गंभीर समस्या जिले में उत्पन्न हो गयी है. सरकार किसी भी मामले को सुलझाने के बजाय उलझाना चाहती है. नतीजा है कि लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अविलंब बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा. लोजपा नेता शमीम अख्तर ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से लोग जूझ रहे हैं. सरकार को इस दिशा में अविलंब पहल करनी चाहिए, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके. कांग्रेस नेता सुबोध प्रसाद सिंह ने कहा कि बिजली कर्मियों पर लाठीचार्ज करवाना अत्यंत निंदनीय कदम है. इस दिशा में अविलंब पहल कर सरकार को समस्या का समाधान करना चाहिए. अगर इसमें विलंब हुआ, तो लोगों को एकजुट कर आंदोलन शुरू किया जायेगा. अकबरपुर बरारी पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने कहा कि बिजली की समस्या का अविलंब समाधान होना चाहिए. एक तरफ जिले के लोग बाढ़ तो दूसरी तरफ सुखाड़ की मार ङोल रहे हैं. ऐसे समय में बिजली का जाना लोगों के लिए सिरदर्द है. आशीर्वाद औद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक अमित रौशन ने कहा कि बिजली के अभाव में छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस समस्या का अविलंव निदान निकालना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें