मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड-15 के पासवान टोला निवासी सुभाष साह के ढ़ाई वर्षीय पुत्र को गीदड़ उठा कर भाग रहा था. उस समय बच्च अपने मां-बाप के साथ सोया हुआ था. बच्चे की चीख सुन कर परिजन व ग्रामीण दौड़े. लोगों के आते देख गीदड़ ने कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़ कर भाग गया. बच्चे के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं.
उसका इलाज नगर के निजी नर्सिग होम में कराया जा रहा है. गीदड़ के आतंक से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं तथा रतजगा कर रहे हैं. मालूम हो कि शनिवार को बखरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत सुग्गा गांव में गीदड़ों ने एक बच्ची का पेट फाड़ कर मार डाला था, जबकि एक बच्ची को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.