इस संबंध में सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने पत्रकारों को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोशन सिंह हत्याकांड में मोबाइल कॉल डिटेल एवं टावर लोकेशन के आधार पर हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी मटिहानी थाने के लालपुर निवासी मो तनवीर को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के पश्चात उसके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस हत्याकांड में मृतक के पिता राम किशोर सिंह उर्फ मालिक की भी संलिप्तता बतायी.
हत्या के कारण के संबंध में उसने बताया कि मृतक के पिता राम किशोर सिंह उर्फ मालिक सिंह एवं उनके मृतक पुत्र रोशन सिंह का एक ही औरत से अवैध संबंध रहने के कारण पिता के द्वारा अपने रास्ते से हटाने के लिए पुत्र की हत्या अप्राथमिकी अभियुक्त मो तनवीर के साथ मिल कर गमछा से गला दबा कर कर दी. इस कुकृत्य को छिपाने की नीयत से हत्या का स्वरू प देने हेतु गोली मार कर शव एवं उसकी मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर फेंक दिया गया. डीएसपी ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त मो तनवीर कई कांडों में संलिप्त रहा है. पूर्व में कई बार वह जेल भी जा चुका है. वर्तमान में नयागांव थाना लूटकांड का वह फरार आरोपित है. इस मामले के खुलासे में सदर डीएसपी श्री सिंह के साथ मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार समेत अन्य पुलिस बलों का सराहनीय योगदान रहा.