Advertisement
भीषण गरमी : ऊमस भरी गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दोपहर में लू के थपेड़े, रात को गरम हवा कर रही परेशान बेगूसराय (नगर) : चिलचिलाती धूप, भीषण ऊसम भरी गरमी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गत दिनों से सड़कें वीरान पड़ी रही हैं. बाजारों में भी देर शाम तक सन्नाटा छाया रहता है. चिलचिलाती धूप के कारण जहां लोग परेशान है. वहीं पेड़-पौधे, […]
दोपहर में लू के थपेड़े, रात को गरम हवा कर रही परेशान
बेगूसराय (नगर) : चिलचिलाती धूप, भीषण ऊसम भरी गरमी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गत दिनों से सड़कें वीरान पड़ी रही हैं. बाजारों में भी देर शाम तक सन्नाटा छाया रहता है.
चिलचिलाती धूप के कारण जहां लोग परेशान है. वहीं पेड़-पौधे, पशु-पक्षी भी इस भीषण तपती गरमी से हलकान हैं. गरमी की वजह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर संकट गहराता चला जा रहा है. पानी का स्तर भी काफी नीचे चला गया है. सरकार ने पूर्व में ही भूकंप और भीषण गरमी को देखते हुए विद्यालयों में गरमी की छुट्टी घोषित कर दी है.
वहीं बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालय परिसर में भी सन्नाटा और वीरानी बनी रहती है. इस भीषण गरमी का असर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक देखा जा रहा है. आंशिक रूप से इन स्टेशनों पर दिन में यात्र के लिए आवाजाही देखी जा रही है. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र, खोदाबंदपुर के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि तापमान अभी ओर चढ़ेगा. यह गरमी 15 जून तक अभी संभावित है. अगर इस बीच में बारिश होती है, तो मॉनसून जल्द बिहार की ओर पहुंचेगा, तब मौसम में बदलाव संभव है.
पेयजल की आंशिक किल्लत
बेगूसराय जिले में पेयजल की समस्या आंशिक रूप से है. संभावित क्षेत्रों, चौक-चौराहों पर पेयजल की पूर्ति के लिए चापाकल की व्यवस्था की जा रही है.
जिला कार्यपालक अभियंता, पीएचडी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement