24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीहट में आधा दर्जन फूस के घर व मटिहानी में एक घर जल कर राख

बीहट़ : मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के बिंदटोली गांव के वार्ड-नौ में शुक्रवार की दोपहर बटोही निषाद के फूस की झोंपड़ी से उठी आग ने देखते-ही-देखते आधा दर्जन घरों को जला कर राख कर दिया. ग्रामीणों की सूचना के उपरांत पंचायत मुखिया पति रंजीत कुमार द्वारा बरौनी थर्मल व बरौनी फायर विभाग को सूचना दी. अग्निशमन […]

बीहट़ : मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के बिंदटोली गांव के वार्ड-नौ में शुक्रवार की दोपहर बटोही निषाद के फूस की झोंपड़ी से उठी आग ने देखते-ही-देखते आधा दर्जन घरों को जला कर राख कर दिया. ग्रामीणों की सूचना के उपरांत पंचायत मुखिया पति रंजीत कुमार द्वारा बरौनी थर्मल व बरौनी फायर विभाग को सूचना दी.
अग्निशमन विभाग की दोनों गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां नहीं पहुचंतीं, तो अन्य घरों में भी आग पकड़ लेती.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निकांड में कृष्णनंदन निषाद, धानो देवी, झुनझुन निषाद, चेचरू निषाद, कंपनी निषाद, फूलिया देवी एवं लालो निषाद के फूस के घर व भूसकार पूरी तरह से जल कर राख हो गयी. घटनास्थल पर बिखरे अधजले अनाज के ढेर, कपड़े-लत्ते, बक्सों में रखे गहने और नकद रुपये-पैसे, आग की विभीषिका की कहानी बयां कर रहे हैं. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आधा दर्जन बकरी तथा मेमने आग की भेंट चढ़ गयी.
वहीं अग्निकांड में 8-10 लाख की क्षति का दावा पीड़ित परिवारवालों ने किया है. घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया पति रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की सूचना प्रखंड बीडीओ व अंचलाधिकारी को दे दी गयी है. तत्काल अग्निकांड से प्रभावित लोगों के बीच भोजन के लिए चूड़ा व गुड़ के वितरण की व्यवस्था की जा रही है. बाकी सहायता अधिकारियों के निर्देश के उपरांत किया जायेगा.
मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार नया गांव थाना क्षेत्र के बागडोव बलहपुर पूर्णवास टोला निवासी नित्या देवी के घर में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे आग लग जाने से फूस का घर जल कर राख हो गया.
अग्निकांडों में दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गये. घायल बच्चों की निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.घर में रखे बरतन कपड़े, जेवर, नकद राशि सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल पर सीओ सुशील कुमार, सीआइ सुरेंद्र सिंह, नया गांव थानाध्यक्ष राजकुमार, मुखिया मकसूदन पासवान, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें