23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस में भोजपुर की दो छात्राओं ने लहराया परचम

श्वेता को मिला आठवां, तो सिम्मी को 10वां स्थान इंटर साइंस की परीक्षा में बिहार में भोजपुर जिले की दो छात्राओं ने अपने प्रतिभा का परचम लहराया है. दोनों छात्राएं हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय की छात्र है. छात्राओं ने अपने इस सफलता का श्रेय परिजन व गुरुजन को देती है. इंटर साइंस के टॉप […]

श्वेता को मिला आठवां, तो सिम्मी को 10वां स्थान
इंटर साइंस की परीक्षा में बिहार में भोजपुर जिले की दो छात्राओं ने अपने प्रतिभा का परचम लहराया है. दोनों छात्राएं हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय की छात्र है. छात्राओं ने अपने इस सफलता का श्रेय परिजन व गुरुजन को देती है.
इंटर साइंस के टॉप टेन में आठवां स्थान पानेवाली श्वेता कुमारी, शिक्षक की पुत्री है. वहीं 10वां स्थान पाने वाली सिम्मी कुमारी की पिता इंजीनियर है, लेकिन व्यवसाय के रूप में फोटो स्टेट का दुकान चलाते हैं.
आरा : भोजपुर जिले के दो छात्राओं ने इंटर साइंस की परीक्षा में वन से टेन के बीच में अपना स्थान बना कर जिले का नाम रोशन किया है. इस सफलता पर परिजन के साथ-साथ आसपास के लोग भी फुले नहीं समा रहे हैं. जैसे ही टॉप टेन में आने की सूचना बच्चियों को मिली, उसके घर लोगों का तांता लग गया.
कैसे मिली सफलता : श्वेता ने बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अगर कोई भी कार्य किया जाता है, तो सफलता जरूर मिलती है. हां इसके लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है. उसने बताया कि 10-12 घंटे पढ़ाई करती है.
उसने कहा कि मां सुबह तीन बजे जगा देती थी, जब सुबह जगाती थी, तो गुस्सा आता था, लेकिन रिजल्ट आने के बाद आज खुशी हो रही है. श्वेता ने बताया कि मां और पिता पढ़ाई में काफी सहयोग करते थे. हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए पढ़ाई के लिए और दूसरे प्रकाशन की भी पुस्तकें लाकर देते हैं.
माता-पिता के सहयोग का देन है सफलता : तरारी प्रखंड के अकरौज गांव (वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर के आदर्श नगर) में रहते हैं. श्वेता के पिता विनोद पांडेय शिक्षक है, जो मथुरापुर के विद्यालय में पदस्थापित है. माता माधुरी देवी गृहणी है. श्वेता दो बहन है, बड़ी बहन स्नेहा है. वो भी जैन कॉलेज में इंटर में कॉमर्स में कॉलेज टॉपर रही है.
श्वेता की पिता ने बताया कि बच्चियां जो पढ़ती थी. उसे रोज शाम को मैं अभ्यास कराता हूं, जिससे बच्चियों को आज सफलता मिली है. वहीं श्वेता सफलता का श्रेय बाबा रामचंद्र पांडेय, विश्वनाथ पांडेय तथा स्व राम सुंदर पांडेय को भी देती है, जिनके आदर्श पर चलते हुए यह सफलता मिली. श्वेता ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मैं विजन मैथमेटिक्स के निदेशक के सिंह को देती हूं. शिक्षक के सिंह ने बताया कि श्वेता शुरू से ही मेधावी छात्र है.
श्वेता को के सिंह ने लैपटॉप देकर किया सम्मानित : सूबे में इंटर साइंस की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त करनेवाली श्वेता ने सफलता का श्रेय विजन मैथमेटिक्स क्लासेज के निदेशक के सिंह को देती है. निदेशक के सिंह ने इस सफलता पर श्वेता को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. साथ ही इस सफलता को लेकर कोचिंग संस्थान में खुशी का माहौल है. एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें