तस्वीर-टूट कर गिरा हाइ मास्ट टावर तस्वीर-9गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत छह नंबर ढाला स्थित सत्संग मंदिर के पास तीन वर्ष पूर्व लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट शनिवार की देर शाम नट वोल्ट सहित टूट कर गिर गयी. जानकारी के अनुसार, नगर पर्षद, बीहट की वार्ड संख्या-09 में लगी हाइ मास्टटावर लाइट गिरने पर चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,दो वल्व के सहारे इतनी ऊंचाई पर टावर लाइट लगना लोगों के लिए पहेली बनी हुई है. कई लोगों नें भूकंप के झटके का कारण बताया तो कई लोगों ने एजेंसी कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस संबंध में मुख्य पार्षद राजेश सिंह टुना ने बताया कि उक्त फाउंडेशन में मात्र दो ही नट वोल्ट लगे हुए थे और शाम में भूकंप के झटके ने भी खुले नट वोल्ट को प्रभावित किया और टूट कर गिर गया. उन्होंने बताया कि हाइ मास्ट टावर की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उक्त टावर में बिजली कनेक्शन भी नहीं किया गया था. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार अनिल सिन्हा ने कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही. एजेंसी कर्मी के कार्यरत कर्मी ने बताया कि उक्त टावर कैसे गिरी, मुझे जानकारी नहीं है. रविवार की शाम को उक्त टावर टूट कर गिरने से घटनास्थल के पास घंटों अफरा-तफरी मची रही.
BREAKING NEWS
हाइ मास्ट लाइट टूट कर गिरी
तस्वीर-टूट कर गिरा हाइ मास्ट टावर तस्वीर-9गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत छह नंबर ढाला स्थित सत्संग मंदिर के पास तीन वर्ष पूर्व लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट शनिवार की देर शाम नट वोल्ट सहित टूट कर गिर गयी. जानकारी के अनुसार, नगर पर्षद, बीहट की वार्ड संख्या-09 में लगी हाइ मास्टटावर लाइट गिरने पर चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement