रिवर वैली स्कूल की तरफ से 41 हजार, 121 रुपये का ड्राफ्ट नजारत उपसमाहर्ता को सौंपा गया तसवीर- जिला नजारत उपसमाहर्ता को ड्रॉफ्ट सौंपते स्कूल के चेरयमैनतसवीर-16बेगूसराय(नगर). रिवर वैली स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नेपाल एवं बिहार के भूकंपपीडि़तों की मदद हेतु कुल 41 हजार, 121 रुपये जमा किये गये. इस राशि का मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम डिमांड ड्रॉफ्ट बना कर बेगूसराय के नजारत उपसमाहर्ता रमेश कुमार वर्णवाल को स्कूल के चेयरमैन इ आरएन सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा सौंपा गया. अभियान को सफल बनाने में शिक्षकों की ओर से सुबोध कुमार, विष्णु प्रिया ने महती भूमिका निभायी. साथ ही बच्चों की ओर से रितु, दीक्षा, चांदनी, अपूर्वा, निकिता, निधि, तौकीर, सत्यम, अभय, आलोक, आदित्य,रजनीश, सोनू समेत अन्य छात्रों ने अपना सराहनीय योगदान दिया. इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ई आरएन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवारों के साथ पूरा स्कूल परिवार है. उन्होंने कहा कि राहत कोष, जमा करने के साथ-साथ लोगों में संवेदना उत्पन्न करना भी उनका उद्देश्य है.
भूकंपपीडि़तों की मदद में स्कूल भी आगे आये
रिवर वैली स्कूल की तरफ से 41 हजार, 121 रुपये का ड्राफ्ट नजारत उपसमाहर्ता को सौंपा गया तसवीर- जिला नजारत उपसमाहर्ता को ड्रॉफ्ट सौंपते स्कूल के चेरयमैनतसवीर-16बेगूसराय(नगर). रिवर वैली स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नेपाल एवं बिहार के भूकंपपीडि़तों की मदद हेतु कुल 41 हजार, 121 रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement