माध्यमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर दिया धरना तसवीर-धरने को संबोधित करते संघ के नेतातसवीर-7बेगूसराय(नगर). वेतनमान की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का मंगलवार को भी धरना जारी रहा. धरना कार्यक्रम बखरी अनुमंडल के अध्यक्ष सुरेश राय की अध्यक्षता में किया गया. संचालन अनुमंडल सचिव विजय कुमार पोद्यार ने किया. संघ के नेताओं ने कहा कि समान काम, समान वेतन समेत अन्य मांगों के लिए विद्यालयों में एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है. हड़ताल के कारण विद्यालयों में पढ़ाई ठप है. मैट्रिक के मूल्यांकन का कार्य भी बंद है. इससे समय पर परीक्षाफल निकलने पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है. सरकार को इसकी चिंता नहीं है. संघ के नेताओं ने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगों को सरकार के द्वारा मान नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने घोषणा की कि आंदोलन के अगले रोटेशन में 13 मई को तेघड़ा अनुमंडल, 14 मई को बलिया अनुमंडल, 15 मई को मंझौल अनुमंडल, 16 मई को बेगूसराय अनुमंडल एवं 18 मई को बखरी अनुमंडल के माध्यमिक शिक्षक , कर्मचारी धरना में भाग लेंगे. धरने को संघ के कोषाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, जिला सचिव सुधाकर राय, प्रमंडल संयुक्त सचिव दिवाकर सिंह, विकास भारती, सरोज कुमार महतो, रजनीश कुमार, गणेश झा, वेणुजा, मधुकर सिंह, राहुल कुमार, रामविलास सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया.
मांगें मानी जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
माध्यमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर दिया धरना तसवीर-धरने को संबोधित करते संघ के नेतातसवीर-7बेगूसराय(नगर). वेतनमान की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का मंगलवार को भी धरना जारी रहा. धरना कार्यक्रम बखरी अनुमंडल के अध्यक्ष सुरेश राय की अध्यक्षता में किया गया. संचालन अनुमंडल सचिव विजय कुमार पोद्यार ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement