Advertisement
हत्या के लिए दी गयी थी 50 हजार रुपये की सुपारी
बेगूसराय (नगर) : पिछले दो मई को जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत गुआबाड़ी पक्की सड़क पर समरजीत तांती जिसकी हत्या गला काट कर अपराधियों ने कर दी थी. उस मामले का बेगूसराय पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, […]
बेगूसराय (नगर) : पिछले दो मई को जिले के चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत गुआबाड़ी पक्की सड़क पर समरजीत तांती जिसकी हत्या गला काट कर अपराधियों ने कर दी थी. उस मामले का बेगूसराय पुलिस ने खुलासा कर लिया है.
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मंझौल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 दिनों के अंदर उद्भेदन कर इस घटना में शामिल दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक समरजीत तांती का अवैध संबंध नावकोठी थाने क्षेत्र के पहसारा निवासी नरेश तांती की पत्नी से था.
इस कारण नरेश तांती ने साजिश रच कर अपने चार सहयोगियों के द्वारा समरजीत तांती की हत्या करायी गयी. पुलिस के द्वारा नरेश तांती के सहयोगी नावकोठी के पहसारा निवासी रघुवीर तांती एवं चेरियाबरियारपुर थाने के चेरियाबरियारपुर निवासी रामकुमार तांती को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपितों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि नरेश तांती के द्वारा समरजीत तांती उर्फ भुखला की हत्या कराने के लिए इनलोगों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी गयी थी. घटना के दिन नरेश तांती के कहने पर रघुवीर तांती के द्वारा मृतक समरजीत तांती को फोन कर वीडियोग्राफी में सहायता करने के बहाने से बुलाया.
उसके बाद कांड के आरोपितों के द्वारा समरजीत तांती को बरात ले जाने के नाम पर एक मार्शल गाड़ी में बैठा कर गुआबाड़ी स्थित भगवाना कुएं के पास ले जाया गया. इस दौरान शराब पीने के क्रम में गला काट कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गयी मार्शल गाड़ी, गला काटने में उपयोग किया जानेवाला कता तथा मृतक के द्वारा उपयोग किये जा रहे सीम कार्ड, मार्शल गाड़ी के डेक बॉक्स से बरामद किया गया.
छापेमारी दल में चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, नावकोठी के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, छौड़ाही ओपी के अध्यक्ष राजरतन, मंझौल ओपी के अध्यक्ष उमेश कुमार, चेरियाबरियारपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक शंभु शर्मा समेत पुलिस के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement