Advertisement
बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत
खोदाबंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से मेघौल निवासी बालेश्वर महतो के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत दास की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह पानी में […]
खोदाबंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से मेघौल निवासी बालेश्वर महतो के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत दास की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह पानी में डूब गया. ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया.
जैसे ही युवक की मौत का समाचार परिजनों को मिला, कोहराम मच गया. मृतक के छोटे-छोटे बच्चों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो उठा. घटना के बाद प्रमुख मिथिलेश मिश्र, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद अजरुन सिंह, स्थानीय मुखिया शशिकला देवी, पंसस अश्विनी कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से खोदाबंदपुर इलाके में पानी में डूब कर मरनेवालों की कुल संख्या पांच हो गयी है. इस घटना के बाद पूरे खोदाबंदपुर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement