Advertisement
दूसरे दिन भी नहीं जले चूल्हे
जाना व सिरसी में मृतक के परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू लड़बहियार में डूबने से चार बच्चों की मौत के गम से नहीं उबर रहे हैं लोग छौड़ाही : एक ही झटके में चार नौनिहालों की लील कर उनकी मां की गोद सुनी कर देनेवाली घटना के बाद गांवों में घटना के दूसरे दिन […]
जाना व सिरसी में मृतक के परिजनों के नहीं रुक रहे आंसू
लड़बहियार में डूबने से चार बच्चों की मौत के गम से नहीं उबर रहे हैं लोग
छौड़ाही : एक ही झटके में चार नौनिहालों की लील कर उनकी मां की गोद सुनी कर देनेवाली घटना के बाद गांवों में घटना के दूसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
चार बच्चों के डूबने से हुई दर्दनाक मौत के गम से जाना व सिरसी गांवों के लोग उबर नहीं पा रहे हैं. मौत के मातम से दोनों गांवों में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले हैं.रह-रह कर मृतक के परिजनों की उठ रही चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है.
मृतक के परिजनों का विलाप सुन ढांढस देने आनेवाले लोग भी अपनी आंसू को रोक नहीं पा रहे हैं. कल तक ऊ मस भरे मौसम में जल क्रीड़ा करनेवालों के लिए मनोनुकूल रहा लड़बहियार का खूनी घाट आज की तारीख में आस-पास के गांवों के लोगों के लिए मनहूस साबित हो रहा है. रोजाना पशुओं को नहलाने व रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने लड़बहियार आनेवाले भी डूबने के दहशत से इधर का रुख बंद कर दिये हैं.
सोमवार को छौड़ाही की प्रखंड प्रमुख रंजना देवी, खोदाबंदपुर प्रखंड प्रमुख मिथिलेश मिश्र, स्थानीय नारायण पीपर मुखिया सरोज देवी, बरियारपुर पूर्वी की मुखिया शकीला खातून, पूर्व प्राचार्य राजनारायण चौधरी, गुणोश्वर सहनी आदि ने जाना व सिरसी गांव पहुंच मृतक बच्चों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढ़ांढ़स बढ़ाया. उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने व लड़बहियार में खतरनाक तरीके से मिट्टी काटे जाने के मामले की जांच कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
मालूम हो कि रविवार की दोपहर अंचल के जाना गांव स्थित अथाह पानी से भरे लड़बहियार में डूब रही बच्ची को बचाने के क्रम में सिरसी निवासी मो नजीर का पुत्र 13 वर्षीय सजाद, मो जियाउद्दीन का 10 वर्षीय पुत्र बरकत, मो सहाब का पुत्र 10 वर्षीय मो यासिन व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर निवासी वसंत पोद्दार का पुत्र 10 वर्षीय मोहन पोद्दार की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी थी. हालांकि, डूब रही बच्ची को बचा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement