18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में गोली मार दो युवकों की हत्या,नदी से शव बरामद (बेगसराय पेज वन)

सात मई से ही लापता थे दोनोंएसपी ने कहा, आपराधिक प्रवृत्ति के थे संजय व विभोरमटिहानी (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के सिहमा बबुरबन्ना मरैय टोला स्थित गंगा नदी से ग्रामीणों ने बलहपुर पंचायत दो नयागांव निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह उर्फ भूखल सिंह एवं सिहमा बबुरबन्ना टोला निवासी 30 वर्षीय किशोर झा के शव को बाहर […]

सात मई से ही लापता थे दोनोंएसपी ने कहा, आपराधिक प्रवृत्ति के थे संजय व विभोरमटिहानी (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के सिहमा बबुरबन्ना मरैय टोला स्थित गंगा नदी से ग्रामीणों ने बलहपुर पंचायत दो नयागांव निवासी 40 वर्षीय संजय सिंह उर्फ भूखल सिंह एवं सिहमा बबुरबन्ना टोला निवासी 30 वर्षीय किशोर झा के शव को बाहर निकाला. बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी चौरसिया दियारा स्थित गंगा किनारे सात मई को अपराधियों ने गोली मार कर रामदीरी रामनगर निवासी विक्की झा को घायल कर दिया था. उसी गोलीबारी के बाद से उक्त दोनों युवक लापता थे. बताया जाता है कि दोनों युवकों के लापता होने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे. इसी के तहत ग्रामीणों के द्वारा दोनों युवकों की खोज की जा रही थी. सोमवार को कुछ ग्रामीण गंगा नदी में नाव लेकर जा रहे थे, तो बीच धारा में दोनों युवकों के शव मिले. इसके बाद दोनों शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला गया, जहां दोनों की पहचान संजय एवं विभोर झा के रू प में की गयी. शव मिलने की सूचना के बाद इंस्पेक्टर सतीश चंद्र मिश्र, नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नयागांव के थानाध्यक्ष राजकुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों शव मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों आपराधिक छवि के युवक थे. उन पर कई मामले दर्ज हैं. हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें