31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कंपनी में ताला जड़ा

आक्रोश : कंपनी के मजदूरों ने मालिक पर मनमानी करने का लगाया आरोपमजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में किया प्रदर्शनआठ घंटे के बदले 12 घंटों तक लिया जाता है कामतसवीर-प्रदर्शन करते मजदूरतसवीर-13लाखो. हिंदुस्तान स्पिरिट लिमिटेड बिहार उत्पाद देसी शराब सुपर किंग कंपनी, लाखो के मजदूरों ने मालिक के द्वारा मनमानी करने के विरोध […]

आक्रोश : कंपनी के मजदूरों ने मालिक पर मनमानी करने का लगाया आरोपमजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में किया प्रदर्शनआठ घंटे के बदले 12 घंटों तक लिया जाता है कामतसवीर-प्रदर्शन करते मजदूरतसवीर-13लाखो. हिंदुस्तान स्पिरिट लिमिटेड बिहार उत्पाद देसी शराब सुपर किंग कंपनी, लाखो के मजदूरों ने मालिक के द्वारा मनमानी करने के विरोध में संस्थान के मुख्य द्वार में तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर आंदोलन कर रहे मजदूर पागो सिंह ने मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने, आठ घंटे के बदले 12 घंटों तक काम लेने, साप्ताहिक आवास नहीं मिलने, मजदूरों पर अत्याचार करने के विरोध में आक्रोशित होकर मजदूरों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे मजदूर राजाराम सिंह ने बताया कि पिछले रविवार को मालिक सीवान निवासी बच्चा पांडेय के द्वारा मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उक्त मजदूर ने बताया कि मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है. 40 दिनों तक काम करने पर 30 दिनों की मजदूरी मिलती है. मजदूरों के द्वारा मजदूरी मांगने पर धक्का देकर गेट से बाहर निकाल दिया गया है. इस मौके पर प्रमोद सिंह, रामानंद पासवान, सुजीत कुमार सिंह, सुबोध कुमार, नवल कुमार, रामकिशोर सिंह समेत सौ से अधिक मजदूरों ने धरने के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर मालिक के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की. मजदूरों ने इस मौके पर स्पष्ट रू प से कह दिया कि अगर हमलोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें