27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल सवार से 28 हजार लूटे

कोलकाता से आये रुपये अपने परिचित को देने सकरबासा जा रहा था विमलेश कुमारसकरबासा गांव स्थित भंडारी पोखर के समीप लुटेरों ने दिया घटना को अंजामचेरियाबरियारपुर . पुलिस प्रशासन लाख कोशिश कर ले, लेकिन अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों की टीम इन दिनों […]

कोलकाता से आये रुपये अपने परिचित को देने सकरबासा जा रहा था विमलेश कुमारसकरबासा गांव स्थित भंडारी पोखर के समीप लुटेरों ने दिया घटना को अंजामचेरियाबरियारपुर . पुलिस प्रशासन लाख कोशिश कर ले, लेकिन अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों की टीम इन दिनों लूट, हत्या, रंगदारी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देकर जहां जिले में लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर रखा है, वहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन की भी नींद हराम हो गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को हथियार से लैस अपराधियों ने चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी ग्राम में 28 हजार रुपये दिन-दहाड़े लूट लिया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंभी निवासी रघुवंश यादव के पुत्र विमलेश कुमार कोलकाता से आये कुरियर के समान एवं उसके खाते में आये पैसे को देने के लिए सकरबासा के मंगल सहनी, गढ़सराय के हखरू यादव को 28 हजार रुपये देने साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में सकरबासा गांव स्थित भंडारी पोखर के समीप लुटेरों ने उक्त रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि इन दिनों मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का गिरोह सक्रिय हुआ है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. हालांकि, स्थानीय थाने की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें